गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कनहौली गांव में रविवार को दो पक्षों के विवाद में पुलिस पर हमला किया गया। आरोपियों ने चौकी इंचार्ज (दारोगा) और सिपाही को बंधक बनाकर जमकर पीटा, जिससे चौकी इंचार्ज बेहोश हो गए। थाने से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर दोनों पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया और अस्पताल भेजा गया, जहां चौकी इंचार्ज को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।एसपी साउथ जितेंद्र कुमार के अनुसार, 15 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Related Stories
June 1, 2025
May 26, 2025