देहरादून पुलिस ने ओएनजीसी चौक पर हुए सड़क हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पकड़े जाने के बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को उस रात को हुई घटना के बारे में बताया।
देहरादून: बीते 11 नवंबर को देर रात करीब 2 बजे देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक ट्रक और इनोवा कार की जोरदार टक्कर में 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद ट्रक चालक नंबर प्लेट लेकर फरार हो गया था।
हादसे के बाद से कंटेनर के कुछ रहस्य अनसुलझे थे। कंटेनर के मालिक के बारे में पुलिस ने अगले ही दिन पता कर लिया था, तब से पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही थी, जिसे देहरादून पुलिस ने उत्तरप्रदेश सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर चालक की पहचान रामकुमार नाम से हुई है। पकड़े जाने के बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को उस रात की घटना के बारे में बताया।
ट्रक ड्राईवर ने बयान की आपबीती
पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उस रात में कौलागढ़ जाते हुए मैं चौराहा लगभग पार कर चुका था, तभी कंटेनर में पीछे से जोर का झटका लगा और मैं गाड़ी स्टार्ट छोड़ कर कंटेनर से नीचे उतर गया। आकर जैसे कंटेनर के पीछे देखा तो इनोवा का एक हिस्सा मेरी गाड़ी से चिपका हुआ था,और दूसरी तरफ पेड़ के पास इनोवा बिल्कुल खत्म पड़ी थी। पीछे बच्चों की लाशें बिखरी हुई थीं। उसने बताया कि ये देखकर बुरी तरह घबरा गया था, मैंने सोचा की बड़ी गाड़ी मेरी थी मैं ही फसूंगा, इसी डर से मैं नंबर प्लेट उखाड़कर वहां से भाग गया। फिलहाल ड्राइवर, पुलिस की ही हिरासत में रहेगा, इस मामले में पुलिस उससे और भी पूछताछ कर रही है।