Punjab Jalandhar News: जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जालंधर में सुबह- सुबह पुलिस और दो गैंगस्टर के बिच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक लंडा ग्रुप (Landa Group) के गैंगस्टर के गुर्गे के गोली लगने की खबर है।
इस मुठभेड़ में पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से 50 से अधिक ताबड़तोड़ गोलियां (Firing) चलाई गई। इसकी जानकारी पंजाब डीजीपी गौराव यादव DGP Gaurav Yadav जी ने सोशल मीडिया पर दी है।
हथियारों का सौदा होने जा रहा
जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस कमिश्नर को सूचना मिली थी कि गांव कंगनीवाल में कुछ गैंगस्टर छीपे हुए है और हथियारों का सौदा होने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देशों पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने गांव कंगनीवाल में गैंगस्टर के गुर्गों को घेर लिया। बदमाशों ने आगे से फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
इस क्रॉस फायरिंग में 1 बदमाश के गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों में एक युवक की उम्र 17 साल के करीब बताई जा रही है, जिससे 7 हथियार भी बरामद हुए है
इस क्रॉस फायरिंग में 1 बदमाश के गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों में एक युवक की उम्र 17 साल के करीब बताई जा रही है, जिससे 7 हथियार भी बरामद हुए है
फिरौती-हथियार सप्लाई करते थे दोनों गैंगस्टर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक क्राइम ब्रांच के इंचार्ज रविंदर कुमार की टीम ने ये एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर में जख्मी हुए गैंगस्टर का साथी सिर्फ 17 साल का है। पुलिस द्वारा खुद उठाकर जख्मी गैंगस्टर को इलाज के लिए लाया गया
क्राइम ब्रांच की टीम के मुताबिक इनपुट के बाद उन्होंने खेतों में घुसकर चारों और से दोनों आरोपियों को घेरा हुआ था। गोलियां चलाने से पहले पुलिस ने तुरंत एरिया खाली करा दिया था। इसके अलावा गांव वालों को घर के भीतर ही रहने को कहा था। पुलिस के मुताबिक यह दोनों गैंगस्टर लांडा के लिए फिरौती और हथियार सप्लाई का काम कर रहे थे।