रुद्रपुर। गदरपुर में घटिया उड़द के बीजों से हुई फसल बर्बाद होने के मामले में किसानों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट गेट से जुलूस निकाला। जिसके बाद किसान खराब हुई फसल के साथ डीएम कार्यालय गेट के बाहर धरने पर बैठ गए है।
किसानों ने घटिया बीज देने वालों पर केस दर्ज करने, बीज सर्टिफाइड करने वालों पर भी कार्रवाई और घटिया बीज बेचने वालों का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डीएम मामले का संज्ञान लें और कार्रवाई करें। उन्होंने प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग की है।
साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो वह कमिश्नर और मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। कृषि विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद मुख्य कृषि अधिकारी डॉ अभय सक्सेना ने किसानों को दिया कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहां पर तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क, भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा, ठाकुर जगदीश सिंह सहित अनेक मौजूद रहे।