मेरठ| मेरठ में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक, जूस और चिप्स पर तिथि बदलकर बेचने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को कोर्ट में पेश किया। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि मेरठ और आसपास के जिलों में भी लंबे समय से एक्सपायरी माल भेजा जा रहा है। सर्विलांस टीम और सदर बाजार पुलिस ने रामा फ्लोर मिल के पीछे स्थित एक कोल्ड ड्रिंक के गोदाम पर छापा मारा था। मौके से गोदाम मलिक स्वामीपाड़ा निवासी कांकुल गोयल और उसके भाई देवांश गोयल को गिरफ्तार किया गया था।
गोदाम की तलाशी लेने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे भी मिले थे। आरोपियों ने देहली गेट थाना क्षेत्र की दाल मंडी में अपने रिश्तेदार शरद के गोदाम पर भी पटाखे होने की बात बताई थी। इसके बाद देहली गेट पुलिस को साथ लेकर शरद के गोदाम पर छापा मारा गया था। यहां से भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक, जूस और अन्य सामान बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि करीब दस लाख रुपये का सामान बरामद किया गया था। इसे बुधवार को नष्ट करा दिया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह काफी समय से यह काम कर रहे थे। पहले आदर्शनगर काॅलोनी थाना लालकुर्ती क्षेत्र में परचून की दुकान होती थी। वहां दुकान बंद होने के बाद उन्होंने सदर दाल मंडी में कोल्ड ड्रिंक और पटाखों की दुकान कर ली। अब उन्होंने कई गोदाम बना रखे हैं। यहां एक्सपायरी माल को तिथि बदलकर मेरठ और आसपास जिलो में बेचा करते थे।