प्रयागराज। सोरांव में मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी से कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि घटना के बाद बाद वह रोज दुर्गा पूजा पंडाल जाने लगा था। पहले वह नहीं जाता था। पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने से पहले वह एक साथी से पैसे लेकर शराब पी थी। इसके बाद पीड़िता को साइकिल से ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। जांच में पता चला कि आरोपी मुकेश दो भाइयों में सबसे छोटा है।
गांव स्थित एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता है। जबकि पिता किसान हैं। वह मासूम को दुर्गा पूजा पंडाल ले जाने के बहाने साइकिल पर बिठाया था। फिर बहला फुसलाकर वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, पकड़े जाने के डर से आरोपी मासूम के चेहरे पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह देहाड़ी मजदूरी करता रहा। ताकि किसी को शक न हो। बताया कि परिजन शराब पीने से मना करते थे, कहते थे कि एक बच्ची की हत्या हुई है।
पुलिस शराब पीने वालों को गिरफ्तार कर रही है। ऐसे में किसी को शक न हो, इसके लिए वह लगातार काम करता रहा। वहीं, दूसरी तरफ मुकेश के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बेटे को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बीती रात सूचना मिली कि पुलिस की मुठभेड़ में बेटा घायल हो गया है। वहीं, मामले में डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है।
आरोपी मुकेश को एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की हालत स्थिर है। बृहस्पतिवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।