नाइजीरिया के जिगावा राज्य में एक दर्दनाक हादसे में करीब 94 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना माजिया कस्बे में हुई. पुलिस के मुताबिक एक गैसोलीन टैंकर पलट गया जिसके बाद टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि टैंकर चालक ने खादीजा विश्वविद्यालय के पास अचानक से वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते टैंकर पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया.
इस दौरान दर्जनों लोग पलटे हुए टैंकर से ईंधन लेने के लिए वाहन की तरफ दौड़ पड़े और विस्फोट की चपेट में आ गए. पुलिस प्रवक्ता लावन एडम ने बताया कि इस हादसे में करीब 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए. जिन्हें रिंगिम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस घटना से तारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. ये विस्फोट मंगलवार आधी रात को हुआ. प्रवक्ता एडम ने बताया कि लोग लटे हुए टैंकर से ईंधन निकाल रहे थे, जिससे भीषण आग लग गई और 94 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में जख्मी हुए लोगों को भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि जख्मी लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है, ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस दर्दनाक हादसे से चारों तरफ चीख पुकार मच गई. मौके पर ही लोग जिंदा जल गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में मातम छा गया है. वहीं सभी मृतकों का अंतिम संस्कार बुधवार को एक साथ किया गया. पुलिस के मुताबिक विस्फोट इतना तेज था कि चारों तरफ आग फैल गई. आग की लपटें दूर दूर तक फैल गई. चारों तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कई लोगों की आग में जलकर मौत हो गई. इस हादसे से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.