पाकबड़ा (मुरादाबाद)। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़ गए, जिनमें जमकर मारपीट हुई। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। घटना में एक छात्र घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। रामपुर के मिलक क्षेत्र के सिरी गांव निवासी उत्कर्ष चौधरी लोदीपुर राजपूत स्थित आईएफटीएम विवि में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।
उत्कर्ष चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की बृहस्पतिवार दोपहर वह अपने साथी मोहित यादव और अभिजीत चौधरी के साथ कॉलेज से निकल रहा था। बाहर पहुंचते ही सात-आठ लड़के आ गए और हमारी गाड़ी को घेरकर लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट करनी शुरू कर दी। जब मोहित और अभिजीत उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेकर जा रहे थे।
इसी दौरान बागड़पुर अंडरपास के पास फिर तीन-चार युवक बाइकों से आ गए। इस दौरान तीन फायर किए। उसमें तीनों लोग बाल-बाल बच गए। उत्कर्ष चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया की फायरिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। मारपीट हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
नागफनी थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक को लड्डू में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। बेहोश होने पर आरोपी ई-रिक्शा, मोबाइल और नकदी लूटकर चालक को सड़क किनारे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जहरखुरानी का शिकार हुआ ई-रिक्शा चालक उमेश मझोला थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का निवासी है।
उमेश ने बताया कि 23 सितंबर को लाइनपार प्रकाशनगर चौराहे से एक यात्री को नागफनी तक छोड़ने गया था। रास्ते में नागफनी थाना क्षेत्र के डिप्टीगंज चौराहे पर ई-रिक्शा में बैठे यात्री ने उसे एक लड्डू खिला दिया। लड्डू खाने के बाद वह बेहोश गया।
इसके बाद आरोपी उसका मोबाइल, ई-रिक्शा और जेब में रखे 13 हजार रुपये लूटकर उसे सड़क किनारे छोड़कर भाग गया। होश में आने पर उसने तहरीर दी। नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
कटघर थाना क्षेत्र में चुनाव की रंजिश में पूर्व प्रधान और उसके बेटे ने प्रधान के भाई को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में पूर्व प्रधान और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कटघर के जैतिया सादुल्लापुर निवासी कृपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भाई राकेश सिंह गांव के प्रधान हैं।
पूर्व प्रधान राजपाल सिंह चुनाव को लेकर हमारे परिवार से रंजिश रखता है। 24 अगस्त की दोपहर वह प्राथमिक विद्यालय के गेट पर बैठे थे, तभी वहां राजपाल अपने बेटे दिनेश और भाई नन्हें व सुरेश के साथ आ गया। उसने आते ही अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।