रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा जिले को अपराधमुक्त करने के लिए खुद भी अलर्ट मोड पर हैं। एसएसपी ने जिले की दो चौकियों का आधी रात को औचक निरीक्षण किया। इससे चौकी में तैनात दरोगा व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने मातहतों को गश्त व पीकेट को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिसिंग के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार की मध्य रात करीब 12:30 बजे एसएसपी शहर की बगवाड़ा चौकी पहुंचे। यहां मातहतों से उनके बीट की जानकाली ली। इसके बाद एसएसपी करीब डेढ़ बजे सितारगंज की सिडकुल चौकी पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सजग रहने की जरूरत है।
उन्होंने दोनों चौकियों के प्रभारियों को संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग, रात्रि गश्त व पीकेट को प्रभावी बनाने, चौकी परिसर में साफ-सफाई रखने, लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।