लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में किशनपुर ग्राम पंचायत के मजरा मड़ैया में शुक्रवार को रात करीब 11 बजे बड़ी घटना हो गई। छोटे भाई अमरलाल ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर बड़े भाई प्रेमपाल (60) की ईंट, लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी।
आरोपियों ने मृतक के बेटे और दूसरे बड़े भाई की पत्नी व बेटी को भी पीटकर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी पसगवां भेजा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमलावर भाई और उसकी पत्नी, बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर जमुनी के मजरा मड़ैया में शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे अमरलाल अपने बड़े भाई अभिरंदन की पत्नी जयंती को किसी बात पर पीटने लगा। जयंती को पिटता देख प्रेमपाल (60) ने अमरलाल को रोकना चाहा तो अमरलाल ने उसके सीने पर ईंट से प्रहार किया, जिससे वह वहीं गिर गए।
इसके बाद अमरलाल उसकी पत्नी और बेटी ने लाठी-डंडों से प्रेमपाल को पीटकर बेदम कर दिया। प्रेमपाल को बचाने आए उसके बेटे सुनील को भी धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान अभिरंदन की पत्नी जयंती और बेटी रेखा भी घायल हुई है। देर रात करीब 10 बजे सीएचसी पसगवां ले जाते समय रास्ते में ही प्रेमपाल ने दम तोड़ दिया।
प्रेमपाल के भाई रामकुमार ने बताया कि छोटा भाई अमरलाल सभी के साथ मारपीट करता था। छोटी बात पर हमलावर हो जाता था। जयंती का पति अभिरंदन काम करने हरियाणा गया है। उसे सूचना दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि अमरलाल , उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया गया है।