मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दिल्ली निवासी सहेली और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि सहेली ने उसके अश्लील फोटो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर प्रेमी के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल किया।
रुपयों की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने फोटो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिए। पीड़ित युवती ने बताया कि वह मार्केटिंग एजेंसी चलाती है। दिसंबर 2023 में उसकी मुलाकात नई दिल्ली के साकेत निवासी आस्था अरोड़ा से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी।\
पीड़िता ने बताया कि उसने आस्था को बताया कि वह नया ऑफिस बना रही है। आस्था भी एक कंपनी में नौकरी करती है। आरोपी आस्था ने पीड़िता को ऑफिस खुलने के लिए मदद के तौर पर दो लाख 12 हजार रुपये अपने खाते से ट्रांसफर किए थे।
इसी दौरान आस्था ने मोबाइल दुकान पर काम करने वाले अपने प्रेमी अनुराग वरमानी से एक मोबाइल लिया था। इसका भुगतान आस्था ने युवती से ही कराया। आरोपी आस्था ने उससे 1.80 लाख रुपये कैश ले लिए थे।
पीड़िता ने बताया कि आस्था उसके घर आती और उसी के कमरे में सोती थी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की नहाते समय के फोटो खींच लिए थे। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी आस्था और उसके प्रेमी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
आरोपियों ने कभी 60 हजार तो कभी 40 हजार रुपये युवती से वसूले। इसके बाद आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। 28 जून को आरोपियों ने फर्जी आईडी बनाकर फोटो बनाकर वायरल कर दिए।
उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उससे गलत मैसेज भी किए है। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवती ओर उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।