गदरपुर। भाखड़ा नदी पर बन रहे रपटा पुल का फर्श ऊंचा होने से रुकने वाले पानी से आसपास के खेतों में भू-कटाप की आशंका से भयभीत किसानों ने राजस्व विभाग से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। किसानों की गुहार पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ग्राम कुंदननगर नंबर पांच में सुंदरपुर को जोड़ने वाली भाखड़ा नदी पर जिला योजना से रपटा पुल का निर्माण हो रहा है। पुल का फर्श ऊंचा होने से नदी का पानी रुकने लगा, जिससे नदी के किनारे मोहन कुमार और कपिल कुमार की कृषि भूमि को भू-कटान का खतरा हो गया है।
पानी रुकने से पूर्व में लगाई गई पत्थर की पिचिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मोहन कुमार और कपिल कुमार ने पुल का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था और तहसील प्रशासन से आपत्ति करते हुए सुरक्षा दीवार बनाने का अनुरोध किया। क्षेत्रीय लेखपाल मंजू बिष्ट ने मौका मुआयना कर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया है।