
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान गंगनानी के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार को गंगोत्री हाईवे के पास गहरी खाई में बाइक गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बारिश के चलते रेस्क्यू करने में भारी दिकक्त का सामना करना पड़ा। एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी, लेकिन दोनों लोगों आशीष मिश्रा(47)पुत्र अम्बिका प्रसाद मिश्रा, निवासी- 22/8 पारसी मोहला इन्दोर, मध्य-प्रदेश और कचाडिया मीट(26) पुत्र अश्विन भाई, निवासी- सूरत, गुजरात की मौत हो चुकी थी।