
भोपाल। पुलिस के द्वारा इन तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरोह का मुख्य सरगना अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में पहले गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा उसके खिलाफ आधा दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोविंदपुरा स्थित भेल दशहरा मैदान के पास मौजूद तीन युवकों के पास मादक पदार्थ हो सकता है।
मुखबिर ने तीनों का हुलिया भी पुलिस को बताया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने दशहरा मैदान की सीढिय़ों के पास बैठे तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सौरभ वंशकार (20), अखिल चौधरी (22) और राज पाटिल (20) तीनों निवासी आनंद नगर थाना पिपलानी बताया। पुलिस ने युवकों के पास मौजूद प्लास्टिक की थैली खोलकर चेक की तो उसके अंदर 2 किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गांजा कहां से लेकर आए थे और कहां पर सप्लाई करने वाले थे, इसका पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि गांजा तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना अखिल चौधरी ड्राइवरी करता है। वह नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के मामले में बिलखिरिया पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा उसके खिलाफ पिपलानी थाने में मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत अन्य अपराध पहले से दर्ज हैं। बाकी दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।