
कौशांबी। चरवा कोतवाली के एक गांव में बृहस्पतिवार दोपहर पंचायत भवन के पास पांच साल के मासूम के साथ पड़ोस के युवक ने जबरन कुकर्म कर दिया। हैवान के चंगुल से छूटने के बाद रोते बिलखते घर पहुंचे मासूम के पैर खून से लथपथ देख मां के होश उड़ गए। पूछने पर मासूम ने आपबीती बताई। मां ने मासूम के साथ थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस मासूम को मेडिकल के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।
चरवा इलाके के एक गांव का युवक ईंट भट्ठा में मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती है। बृहस्पतिवार दोपहर उसका पांच वर्षीय छोटा बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस का एक युवक बहला फुसलाकर पंचायत भवन की तरफ ले गया। वहां युवक ने मासूम के साथ जबरन कुकर्म किया। खून बहने से मासूम की हालत नाजुक हो गई।
किसी तरह युवक के चंगुल से छूटने के बाद मासूम रोता-बिलखता घर पहुंचा। उसके दोनो पैर खून से लथपथ देख मां के होश उड़ गए। पूछने पर मासूम ने बताया कि पड़ोसी युवक उसे बिस्कुट देने के बहाने अपने साथ ले गया था। मासूम को लेकर थाने पहुंची मां ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष बलराम सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। पीड़ति बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।