ऊधम सिंह नगर। कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को खेती में मिट्टी की सेहत के महत्व समझाने और उनके जरिये किसानों को जागरूक करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत प्रदेश के नौ जिलों के 17 स्कूलों के बच्चे खेतों में जाकर मिट्टी के नमूने लेंगे। फिर किट के जरिये उनका विश्लेषण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर किसानों को सौंपेंगे। इस पूरी कार्यवाही का ब्यौरा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
दरअसल कृषि कल्याण विभाग ने विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सहयोग से पिछले साल मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए देशभर के 20 स्कूलों को चिह्नित कर पायलट परियोजना संचालित की थी। इसमें देहरादून में एफआरआई स्थित केंद्रीय विद्यालय शामिल था। पायलट प्रोजेक्ट के सकारात्मक परिणाम के चलते इस साल देशभर के 1000 स्कूलों को शामिल किया गया है।
इनमें उत्तराखंड के आठ केंद्रीय विद्यालय, पांच जवाहर नवोदय और चार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शामिल हैं। इस कार्यक्रम के लिए स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को कृषि विभाग, आतमा परियोजना, कृषि विज्ञान केंद्र, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी, कर्मचारी सहयोग करेंगे। ऊधमसिंहनगर सहित अन्य जिलों में मिट्टी के नमूने लेने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
चयनित स्कूलों में कक्षा छह से बारहवीं तक के बच्चों के बैच बनाए जाएंगे। बैच में शामिल बच्चे शिक्षकों और कृषि विभाग की टीम के साथ स्कूल के पास के गांवों में जाकर खेतों से मिट्टी के नमूने एकत्र करेंगे। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के सहायक निदेशक कल्याण सिंह ने बताया कि रबी और खरीफ सत्र में 25-25 नमूने लिए जाएंगे। इसके बाद स्कूलों में उपलब्ध कराई जाने वालीं किटों से बच्चे विश्लेषण करेंगे।
मृदा प्रयोगशाला के एनालिस्ट उनको विश्लेषण करना सिखाएंगे। इसके बाद बच्चे मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर संबंधित खेत स्वामी को वितरित करेंगे। मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी के बारे में किसानों को जागरूक करने के साथ ही मिट्टी की सेहत को बेहतर करने वाले उपायों की जानकारी भी देंगे।
जिले के चार स्कूलों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय काशीपुर और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बाजपुर के बच्चों ने नजदीकी गांवों में खेतों से चार मई को मिट्टी के सैंपल लिए थे। मंगलवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खटीमा के बच्चों ने निकटवर्ती नदन्ना गांव में खेतों से 25 सैंपल लिए हैं। जवाहर नवोदय स्कूल रुद्रपुर की ओर से सैंपल लेने के लिए दस मई की तारीख तय की गई है।