![](https://i0.wp.com/spiritofuttarakhand.in/wp-content/uploads/2024/04/Untitled-4ZNT.jpg?fit=1024%2C594&ssl=1)
कानपुर। कानपुर में माल रोड स्थित एक होटल में क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की कार्रवाई की है। इसमें तीन सट्टेबाज पकड़े गए हैं और मौके से लाखों रुपये भी बरामद किए गए हैं। हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में पकड़े गए सट्टेबाज राहुल उर्फ मुदित ,सुमित गुप्ता व सुमित आनंद उर्फ सूमो हैं।