देवभूमि उत्तराखंड पिथौरागढ़ जिले के एक युवा ने कठिन परिस्थितियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी लगन और मेहनत से एक नई मिसाल दी है। उनके परिवार में उनकी इस सफलता से बहुत खुशी है। यूपीएससी हर साल CDCS (Combined Defense Services) परीक्षा का आयोजन किया हुआ था।
हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में आवेदन करते हैं, लेकिन सीडीएस परीक्षा में केवल कुछ ही लोग चयनित होते हैं। परीक्षा के कुछ परिणामों की कहानियां लोगों को प्रेरित करती हैं। पिथौरागढ़ के बलतड़ी गांव में रहने वाले रोहित भट्ट की कहानी कुछ ऐसी ही है।
बता दें कि रोहित का परिवार काफी गरीब है। उनके पिता उमेश भट्ट मनरेगा में काम करते हैं, जबकि उनकी माँ हेमा भट्ट ग्रहणी हैं। रोहित ने कक्षा आठ तक गौड़ीहाट स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की है। इन्होने नवोदय विद्यालय से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की, फिर लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ से स्नातक की डिग्री हासिल की। बाद में वह सीडीएस परीक्षा की तैयारियों में जुट गया।