घरेलू कामकाज और जमीन-जायदाद को लेकर सास-बहू के बीच के झगड़े तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन यूपी के आगरा से जो मामला सामने आया है, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। आमतौर पर महिलाएं अपने पति के शराब पीने से तंग होकर पुलिस के पास पहुंचती हैं लेकिन यहां एक महिला अपनी सास से परेशान थी। सास रोज Liquor पीने के बाद मनपसंद का चखना मांगती थी। सास के मनपसंद चखने को लेकर बहू पस्त हो गई और उसने घर में बवाल कर दिया।
हालांकि महिला ने अपनी सास की इस हरकत की जानकारी अपने पति को भी दी लेकिन उसने भी अपनी मां की साइड ली। बहू का आरोप था कि उसकी सास शराब पीने के बाद उल्टा सीधा बोलती है। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के पास आ पहुंचा। रविवार को दोनों पक्ष परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए बुलाए गए थे। सास नहीं आई। तीसरी तारीख दी गई है। युवक स्वास्थ्य विभाग में तैनात है। एक साल पहले लोहामंडी निवासी युवती से लव मैरिज की थी। आठ माह से युवती अपने मायके में रह रही है।
उसने साफ कह दिया कि अपनी मां की पीने की आदत छुड़वा दो। पीने के बाद वह उनका ड्रामा बर्दाश्त नहीं करेगी। पीकर शांत रहे तो भी ठीक है। दो पैग लगाने के बाद तो उनकी फरामाइश शुरू होती हैं। पसंद का चखना नहीं दो तो गालियां खाओ। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने पहले सास की शिकायत पति से की थी। पति ने अपनी मां की ओर ली। कहा कि पिता की मौत के बाद मां ने Liquor पीना शुरू किया है। वह उन्हें कैसे रोके। पत्नी का आरोप है कि पति उसे ही भरा बुरा कहने लगा। तब उसने गुस्से में घर छोड़ दिया। मायके आकर रहने लगी।
काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि पहली काउंसलिंग फेल हो गई थी। रविवार को दूसरी तारीख थी। सास नहीं आई। तीसरी तारीख दी गई है। विवाद की वजह मामूली है। परिवार को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बात नहीं बनेगी तो मुकदमा दर्ज होगा।