प्रतापगढ़। बिहार के रहने वाले एक मजदूर का तीन वर्षीय बालक चार दिन पहले लापता हो गया था। बुधवार को गांव के एक गेहूं के खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर मृतक के परिजनों से अन्य लोगो मौके पर पहुंचे साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के दाऊद नगर निवासी छोटू अपने साथियों के साथ फतनपुर थाने के कोयम गांव मे आरसीसी व नाली के निर्माण कार्य में मजदूरी करता है। करीब महीने भर से वह अपने परिवार के साथ रहकर कार्य कर रहा था। शनिवार को परिवार सहित छोटू नाली निर्माण कार्य कर रहा था, तभी दोपहर मे उसका बेटा मोनू कुमार (3) लापता हो गया। मोनू के पिता ने इसकी तहरीर फतनपुर थाने में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
बुधवार की दोपहर गांव के करीब गेहूं के खेत मे मोनू का शव में मिला। घटना की जानकारी होने पर मजदूर छोटू घटनास्थल पर पहुंच गया। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मजदूरों मे घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
मोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा है दोनो बड़े भाई सुरज ओर गोलू का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मां आरती शव से लिपट कर रोते-रोते बेसुध हो गई। मामले में एसओ फतनपुर अभिषेक सिरोही से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मासूम बालक का शव जानवर ने खाकर क्षत-विक्षत कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा।