जालंधर। स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह के शहर जालंधर में अवैध रूप से बनाई गई प्लाजा होटल की अवैध मार्केट पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है। यही नहीं. इस अवैध मार्केट को बनवाकर भगवंत मान सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले बिल्डर्स पर FIR दर्ज हो सकती है, साथ ही MTP, ATP और इंस्पैक्टर पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है। नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने अवैध रूप से पूरी मार्केट बन गई, लेकिन न तो एमटीपी ने कोई एक्शन लिया, न ही एटीपी और इंस्पैक्टर ने काम को रोका।
जिससे अवैध रूप से बनी कामर्शियल मार्केट से सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगी है, इसका खुलासा डेली संवाद अपनी पहले खबर में कर चुका है। पूजा मान ने कार्रवाई करते हुए अवैध मार्केट को सील कर दिया था। इसके सील अवैध मार्केट की दुकानें एक-एक कर बिक रही थी। इस दौरान नए एमटीपी और एटीपी समेत इंस्पैक्टर ने ऐसा कांड कर डाला कि मामला सीधे सीएम आफिस पहुंच गया। सीएम आफिस में मामला पहुंचने के बाद स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह के संज्ञान में मामला आया। इसके बाद इसकी रिपोर्ट तलब की गई है।
सूत्र बता रहे हैं कि निगम के कुछ अफसर मोटी रकम लेकर इसकी सील खोलने की वकालत कर रहे हैं, लेकिन सीएम आफिस से सीधा आदेश है कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि दिलकुशा मार्केट के साथ लगते प्लाजा होटल को तोड़कर एक बिल्डर्स ने बिना सीएलयू और नक्शे के ही पूरी मार्केट बना डाली। इसके एवज में नगर निगम के तीन अधिकारियों ने करीब 30 लाख रुपए की वसूली की। इसमें एक इंस्पैक्टर, एक एटीपी और एक उच्च अधिकारी का नाम सामने आया था। इसका खुलासा डेली संवाद अपने पहले खबर में कर चुका है।
प्लाजा होटल की अवैध मार्केट के बिल्डर्स ने AAP के एक नेता को 50 लाख रुपए की रिश्वत की भी आफर की, लेकिन सत्ताधारी नेता ने साफ मना कर दिया था। क्योंकि सीएम आफिस इस प्रोजैक्ट पर बुलडोजर चलवाने का आदेश दे चुका है। अब देखना है कि इस अवैध मार्केट में कब कार्रवाई होगी? एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर पर कब गाज गिरेगी और सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले बिल्डर्स के खिलाफ कब FIR होगी?