ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर में पुलिस ने चाकू लेकर लूट की वारदात करने की मंशा से घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार बीते एक फरवरी को एसआई विजय सिंह टीम के साथ नैनीताल रोड पर 31वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट आवास के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच टीम को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी को पीछा कर पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम गुरदीप सिंह निवासी ग्राम जौरासी थाना खजुरिया जिला रामपुर और हाल निवासी सिंह कॉलोनी थाना बिलासपुर बताया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। गुरदीप ने बताया कि वह नशे का आदि है। नशीला सामान खरीदने के लिए वह सुनसान जगह पर आने जाने वाले को चाकू दिखाकर रुपये छिनने के लिए घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।