चंडीगढ़। चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में चार दिन पहले घर से लापता हुई आठ साल की बच्ची का शव कुछ दूरी पर ही पावरग्रिड के पास से बरामद हुआ है। बच्ची के गले पर तेजधार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने इस मामले में बिहार निवासी हीरालाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम बिहार गई है। 19 जनवरी को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ वर्षीय बच्ची घर के पास ही एक दुकान पर जाने के लिए निकली थी। उसे उसकी मां ने सिलाई मशीन का कुछ सामान लाने के लिए भेजा था। बच्ची लौटकर घर नहीं पहुंची।
घटना की पुलिस को शिकायत दी गई तो आस-पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी में बच्ची नजर नहीं आई। इस पर बिल्डिंग में बने अन्य कमरों की भी तलाशी ली गई। उनमें से एक कमरे पर ताला लगा हुआ था। जब ताला तोड़कर जांच की गई तो वहां एक गद्दे पर खून लगा हुआ था। जिसके बाद सीएफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और नमूने एकत्र किए गए।
उस रूम में एक चाकू भी मिला जो पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस तीन दिन तक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, बस स्टैंड, शहर के सभी जंगलों में बच्ची की तलाश में लगी रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं, रविवार रात पुलिस को हल्लोमाजरा के पावर ग्रिड के पास जंगल में बच्ची की लाश मिली।
रविवार की रात को सर्च अभियान के दौरान बच्ची का शव पावर ग्रिड के पास कूड़े में दबा हुआ मिला। सोमवार की सुबह हल्लोमाजरा पुलिस चौकी के बाहर लोग इकट्ठे हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बच्ची के शव को सेक्टर-32 जीएमसीएच में रखवाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।