कानपुर। कानपुर में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शनिवार को पहले ही दिन तीन सॉल्वर अलग-अलग सेंटरों से धरा गया। सॉल्वरों को थंब इंप्रेशन और आंखों के रैटीना का मिलान करने के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ा। तीनों सॉल्वरों को नौबस्ता, हनुमंत विहार और बेकनगंज थाना पुलिस के हवाले किया गया।
इंस्पेक्टर नौबस्ता जगदीश पांडेय ने बताया कि नौबस्ता के राजीवनगर स्थित नर्मदा देवी इंटर कॉलेज में पीईटी की परीक्षा की दूसरी पाली में एक सॉल्वर पकड़ा गया। उसकी पहचान बिहार के नेवादा रोह निवासी राजेंद्र यादव के बेटे धनंजय के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रयागराज के हुस्ने आलम की जगह पर परीक्षा देने आया था।
सॉल्वर का थंब इंप्रेशन और आई रैटीना मैच न होने पर स्कूल की प्रधानाचार्य ममता द्विवेदी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे थाने ले गई। साल्वर और अभ्यर्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, हनुमंतविहार थाना क्षेत्र में केशवनगर स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा देते प्रतापगढ़ के बाघपुर निवासी अमन कुमार को पकड़ा गया।
अमन फूलपुर निवासी मो. हमजा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। प्रिंसिपल दिनेश कुमार अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, बेकनगंज थाना क्षेत्र में आयशा सिद्दीकी इंटर कॉलेज में प्रयागराज निवासी अनुराग को पकड़ा गया है। वह भी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। कॉलेज प्रबंधन ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सॉल्वर जिन अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, उनकी भी तलाश की जा रही है। उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।