ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बीच पुलिसकर्मी के हंगामें का का विडियो सामने आया है। शराब के नशे में बहोड़ापुर थाने के हवलदार ने युवकों से उलझ कर जमकर उत्पात मचाया। वहीं जब एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू किया तो हवलदार उसे चमकाते हुए कहता कि, मैं 10 पैग पिया हूं, कितने भी पैग पी सकता हूं, कौन रोक लेगा मुझे।
ग्वालियर में कल रात बहोड़ापुर थाने में पदस्थ लोकेंद्र तोमर ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वह नशे में अपनी कार चलाकर कहीं जा रहा था की तभी सड़क पर खड़े युवकों से उलझ गया। इसके बाद युवकों को पीटने वहीं जब युवकों ने घटना का वीडियो बनाया तो मोबाइल छीनने लगा और कहा मैं 10 पैग पिया हूं, कितने भी पैग पी सकता हूं, कौन रोकेगा मुझे।
वहीं सोशल मीडिया पर तेज़ी से ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसी बीच वायरल वीडियो एसपी के पास पहुंचा और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने देर रात ही पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया। बताया जा रहा है कि हवलदार पहले भी विवादित रह चुका है। इस मामले में अभी और भी कार्रवाई होने का अनुमान है।