बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को दिल्ली की श्रद्धा की तरह 72 टुकड़े करके हत्या करने की धमकी दी गई। जिसमें कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने आत्महत्या की चेतावनी दी। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शामली के काबड़ौत गांव के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोनीपत की एक कंपनी में नौकरी करती थी। जहां शामली जिले के काबड़ौत निवासी रोहित से उसकी मुलाकात हो गई थी। आरोप लगाया कि रोहित ने मेरठ के एक संस्थान में एएनएम के कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रुपये ले लिए, लेकिन दाखिला नहीं कराया गया।
रुपये वापस मांगने के बाद भी नहीं लौटाए। इसके बाद रुपये देने के लिए उस पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया गया। आरोप लगाया कि विरोध करने पर दिल्ली की श्रद्धा की तरह उसके 72 टुकड़े कर मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई।
जिससे उसका परिवार भयभीत है। पीड़िता ने सुनवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। इस मामले में थाना प्रभारी प्रदीप ढोडियाल का कहना है कि शिकायत मिलने पर रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।