जयपुर। सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप में फंसा कर लूट का सिलसिला जारी है। हनी ट्रैप में फंसा कर लड़कियां लोगों को लूट रही हैं। कई ऐसे मामले सामने ही नहीं आते, क्योंकि लोग घबरा जाते हैं। एक ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर का सामने आया है।
जयपुर के युवा कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर 50 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती होने के बाद मिलने आने पर युवती ने कारोबारी के अश्लील वीडियो बना लिए। अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसने बिजनेसमैन से 4.30 लाख रुपए के गैजेट्स और 16 लाख रुपए ऐंठ लिए।
आखिरकार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कारोबारी ने बिंदायका थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बिंदायका) संजय पूनिया कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गांधी पथ (वैशाली नगर) निवासी 27 साल के युवा कारोबारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो ऑनलाइन ही बिजनेस करते हैं। अक्टूबर-2021 में इंस्टाग्राम के जरिए बिजनेसमैन की बात एक लड़की से हुई।
युवती ने खुद का नाम अनामिका बताया। जो मध्यप्रदेश में रहती है। बातचीत के दौरान पता चला कि उसका नाम अनामिका नहीं, शीतल (22) है। इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। शीतल ने परिवार के लोगों से भी बिजनेसमैन की जान-पहचान करवाई।
आरोप है कि प्लानिंग के तहत लड़की ने कारोबारी को अपने परिवार से मिलाने घर बुलाया। 4 दिसंबर 2021 को कारोबारी लड़की से मिलने के लिए बैतूल (मध्य प्रदेश) गया था। लड़की का घर बैतूल में शोभापुर कॉलोनी में है। बिजनेसमैन एक दिन वहीं रुका था। अगले दिन सुबह करीब 11 बजे खाना खाने के बाद शीतल उसे घुमाने के बहाने एक होटल में ले गई।
लड़की शीतल ने होटल में ले जाकर बिजनेसमैन से प्यार का इजहार किया। पीड़ित ने उसे बताया कि वो शादीशुदा है। लड़की ने प्यार करने की बात कहकर उसे जाल में फंसा लिया। इसके बाद अर्जेंट जरूरत बताकर उसने अपनी बहन के खाते में बिजनेसमैन से 1.53 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
इसके बाद लड़की भी कई बार जयपुर मिलने आई। जनवरी-2022 के फर्स्ट वीक में शीतल अपनी बहन के साथ जयपुर मिलने आई। सिरसी रोड स्थित फ्लैट में उन्हें रुकवाया। वे यहां दो दिन रुकीं। रात को साथ रुकने पर शीतल ने चुपचाप बिजनेसमैन के अश्लील वीडियो बना लिए।
लड़की ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। प्लानिंग के तहत शीतल और उसका परिवार ब्लैकमेल कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता। हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर अगस्त-2023 तक उन्होंने बिजनेसमैन से 4.30 लाख रुपए के गैजेट्स और 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। 50 लाख रुपए की डिमांड कर टॉर्चर करना शुरू कर दिया।