गोरखपुर। गोरखपुर के एम्स इलाके की रहने वाली महिला से हिस्ट्रीशीटर पिंटू पासवान ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। आरोप है कि रंगदारी मांगने में पिंटू की पत्नी और कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने महिला को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने कुछ दिनों पहले जमीन बेची थी और गांव के ही बदमाश पिंटू को इसकी जानकारी हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पिंटू पासवान, उसकी पत्नी व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कूड़ाघाट निवासी ममता पत्नी अनिरुद्ध चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनकी जमीन जंगल रामगढ़ उर्फ रजही रमसरिया टोले में थी, जिसे बेच दिया गया। इसके बाद से ही गांव का पिंटू पासवान उर्फ अभिनाश पासवान बार-बार फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था।
रुपये देने से इंकार किया तो 26 अगस्त को कुछ अज्ञात लोगों को लेकर उनके घर आ गया और गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से घर में घुस गया। वीडियो बनाना शुरू किया तो घर से बाहर निकल कर जान से मारने की धमकी देने लगा। वह खोराबार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी कर लेगी।
एम्स पुलिस ने जिस पिंटू पासवान पर रंगदारी का केस दर्ज किया गया है, 22 दिन पहले उसे गोली लग गई थी। 13 सितंबर को पिंटू ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह पत्नी के साथ बाजार से लौट रहा था कि इस दौरान उसे गोली मारी गई। हालांकि, पुलिस की जांच में सामने आया कि उसने किसी को रंजिश में फंसाने के लिए साजिशन खुद पर गोली चलवाई थी। इसकी जांच अभी जारी है।