नई दिल्ली। आज की आधुनिक दुनिया में जहां मोबाइल फोन ने जिंदगी को आसान बना दिया है वहीं फोन ने सभी की पर्सनल लाइफ तकरीबन खत्म ही कर दी है। युवाओं में फोन की लत बढ़ती ही जा रही है। जिसे देखो सभी फोन में डूबे रहते है घर हो या बाहर जहां नज़र डालो सभी अपने फोन में बिजी दिखते है यहां तक कि उन्हें अपने खाने-पीने आने-जाने तक का भी होश नहीं रहता। एक ऐसा ही दर्दनाक और लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें एक मां फोन की लत से इतनी बिजी थी कि उसके तीन साल के बच्चे की पानी में डूबकर मौत हो गई।
मामला अमेरिका के टैक्सास के वाटरपार्क है जहां एक मां की लापरवाही की वजह से उसके तीन साल के बच्चे की पूल में डूबकर मौत हो गई। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, महिला घंटों तक अपने फोन में इस कदर बिजी थी कि उसका तीन साल का बच्चा वॉटरपार्क में डूब रहा था और उसे भनक तक नहीं लगी। जब बच्चा पानी में तड़प रहा था तब मां मोबाइल में गाने सुन रही थी।
हालांकि द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के वकील ने बच्चे के डूबने की वजह लाइफगार्ड्स की चौकसी ना होना बताया। बच्चे की मौत एल पासो के कैंप कोहेन वॉटर पार्क में हुई। बच्चे की मां जेसिका वीवर पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसकी लापरवाही की वजह से ही उसके इतलौते बेटे एंथनी लियो मालवे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मां को 30 अगस्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
न्यूज आउटलेट के मुताबिक आरोपी मां को एल पासो काउंटी जेल में हिरासत में रखा गया था और उसे 22 सितंबर को 100,000 डॉलर के ज़मानत बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया। न्यूज के मुताबिक बच्चे ने लाइफ जैकेट नहीं पहना हुआ था। वहीं एक गवाह का कहना है कि जेसिका पूल के किनारे एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरी तरह से अपने फोन में डूबी हुई थी।