अयोध्या। अयोध्या जिले के तारुन थाना तारुन क्षेत्र की ग्राम पंचायत केशरूवा बुजुर्ग में सोमवार की शाम खेत में शौच के लिए गए 75 वर्षीय बुजुर्ग की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर गांव निवासी एक व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्या का कारण गांव में ही एक आम का सूखा पेड़ बताया जा रहा है जिसे मृतक के परिजनों ने काट लिया था।
मृतक के पुत्र नन्दलाल निषाद ने बताया कि गांव के पूरब में उनका खेत है। सोमवार को सायं करीब 5 बजे पिता जी घर से शौच को कहकर निकले थे। घटनास्थल के पास गांव के एक व्यक्ति का नलकूप स्थित हैं। रात में 7 बजे खेत की तरफ शौच को निकले गांव निवासी कालीदीन को किसी के कराहने की आवाज सुनाई दी तो पास जाकर टार्च की रोशनी से देखा तो गमछे से राम शंकर का मुंह बंधा था और चाकुओं के हमले से लहूलुहान वह कराह रहे थे तब भागते हुए घायल के घर पहुंचे और घटना की सूचना दी।
इस पर परिजन गांव वालों की मदद से करीब 7.30 बजे ठेले पर लादकर उन्हें घर ले आये। एम्बुलेंस न उपलब्ध होने के कारण परिजन बाइक से इलाज हेतु उन्हें तारुन ले गये लेकिन हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी व तारुन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की।
मृतक की पुत्र वधू ज्ञाना देवी ने बताया कि आरोपी राधेश्याम उर्फ करिया से पूर्व में आम के पेड़ का विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि मृतक के बेटे नंदलाल की तहरीर पर ग्राम सभा निवासी राधेश्याम उर्फ करिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।