कानपुर। कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कार को ओवरटेक करने के विवाद में दो पक्षों में बीच सड़क जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष से हैलट अस्पताल के सामने परफेक्ट सर्जिकल एंड मेडिकल स्टोर के मालिक अमोल दीप सिंह भाटिया (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें हैलट से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गए हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष से भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, उनके पति अंकित शुक्ला व तीन अन्य साथी भी घायल हो गए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। प्रकरण में 22 घंटे बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद, कार चालक व अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। श्यामनगर निवासी अमोल दीप सिंह भाटिया का हैलट अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर है।
उनके चचेरे भाई हरप्रीत सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात अमोल दीप अपनी पत्नी गुनीत के साथ दुकान बंद करके थार कार से घर लौट रहे थे। जरीबचौकी के पास पीछे से आए अर्टिगा कार सवार लोगों ने साइड देने के लिए हॉर्न बजाना शुरू किया। सामने अन्य वाहनों के कारण साइड देने में अमोल को कुछ समय लग गया।
आरोप है कि जब अमोल ने अपनी गाड़ी किनारे की, तो बगल में आए अर्टिगा कार सवार वार्ड 95 यशोदानगर की भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, उनके पति अंकित शुक्ला ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अमोल सिंह को इस कदर पीटा कि उनकी नाक की हड्डी टूट गई।
एक आंख बाहर निकल आई और सिर पर भी गंभीर चोट आई। आरोप है कि पार्षद पक्ष के लोगों ने अमोल सिंह की दस्तार भी उतार दी थी। सूचना पर पहुंची रायपुरवा पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची, जहां मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने तड़के भाजपा पार्षद, उनके पति व साथियों को थाने से चलता कर दिया।
अमोल के तहरीर देने के 22 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की। वहीं, पुलिस ने अमोल सिंह को हैलट अस्पताल भेजा, जहां से परिजन उन्हें आईसीयू एम्बुलेंस से दिल्ली ले गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद एसीपी सृष्टि सिंह रविवार शाम को थाने पहुंचीं और पूरा प्रकरण सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस प्रकरण में पार्षद सौम्या के पति अंकित शुक्ला (बीजेपी में यशोदानगर मंडल के किसान मोर्चा अध्यक्ष) ने बताया कि वे शनिवार को पत्नी के साथ एक डांस एकेडमी के कार्यक्रम में गए थे, जहां सौम्या चीफ गेस्ट थीं। देर रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार से मंडल उपाध्यक्ष अंकुर सिंह रजावत, चचेरे भाई, चाचा व कार्यक्रम में शामिल रहे दो बच्चों के साथ घर के लिए निकले थे।
जरीब चौकी के पास जीटी रोड पर आगे चल रही थार कार को कई बार हॉर्न दिया, लेकिन साइड नहीं दी। ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार आगे चल रही एक बस से टकराने से बची। इसके बाद उन्होंने थार सवार को रोककर विरोध किया। आरोप है कि थार चला रहे सरदार जी नशे की हालत में थे।
उसने सौम्या से अभद्रता की। इस पर दोनों पक्षों में धक्कामुक्की होने लगी। तभी सरदार जी के पक्ष में पीछे से आए कार सवार आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। अंकित के अनुसार हमले में उनका व अंकुर का हाथ टूट गया व पार्षद समेत अन्य लोग भी घायल हो गए। उन्होंने भी थाने में तहरीर दी है।
सड़क चलते मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। दोनों पक्षों से घायलों का मेडिकल कराया गया है। जिस हिसाब की चोटें हैं, उसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज मुकदमे में कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिससे दोबारा छोटी-छोटी बातों को लेकर इस तरह की घटना न हो सके।
-आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर