वाराणसी. दुनिया प्रेमियों की दुश्मन बन गई है। रात के अंधेरे में बातचीत के दौरान टॉर्च की रोशनी ने युवती की जान ले ली। प्रेमी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौकी अंतर्गत खुशहाल नगर कॉलोनी में एक प्रेमी जोड़ा। वह बात कर ही रहा था कि तभी शोर सुनाई दिया तो आसपास के अन्य लोगों ने प्रेमी जोड़े पर टॉर्च की रोशनी डाली. जैसे ही उसने लाइट जलाई तो ये प्रेमी जोड़ा डर गया और छिपने की कोशिश करने लगा.
जंगल में, पेड़ों के बीच में एक सूखा कुआँ था, दोनों प्रेमी उस कुएँ में गिर गए। सूखे कुएं में गिरने के बाद प्रेमी जोड़ा मदद की गुहार लगाने लगा. जब उन्हें कुएं से बाहर निकाला गया तो दोनों घायल थे, प्रेमिका की हालत खराब हो गई, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी का इलाज किया गया।
दरअसल, परमानंदपुर का रहने वाला कृष्ण कुमार पटेल रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका शकुंतला पटेल से मिलने वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी थाना अंतर्गत खुशहाल नगर आया था. ये दोनों प्रेमी एक सुनसान जगह पर बातें कर रहे थे तभी अचानक उन्हें शोर सुनाई दिया तो कोई आया और टॉर्च जला दी, टॉर्च की रोशनी के कारण अचानक प्रेमी जोड़े ने पकड़े जाने के डर से झाड़ी में छुपने की कोशिश की लेकिन बीच में ही दोनों प्रेमी जोड़े में छिपने की कोशिश करने लगे. एक सूखी जगह पर एक कुआँ था और दोनों प्रेमी-प्रेमिका उस सूखे कुएँ में गिर गये।
कुएं में गिरने के बाद वे बचाव की गुहार लगाने लगे, जिसके बाद कुएं के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन प्रेमिका की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमिका शकुंतला पटेल की मौत हो गई, जबकि प्रेमी कृष्ण कुमार का इलाज अभी भी जारी है।