फिरोजपुर। सतलुज प्रेस क्लब ने फिरोजपुर शहर के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर द्वारा आप पार्टी की कार्यकर्ता बैठक में तीन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने और बैठक के दौरान पत्रकारों द्वारा बनाई गई वीडियो को डिलीट करने की कड़ी निंदा की है।
इस संबंध में सतलुज प्रेस क्लब के अध्यक्ष गुरनाम सिद्धू और चेयरमैन विजय शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर आम आदमी पार्टी के हलका प्रभारी हरजिंदर सिंह घांगा गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब में खुली बैठक कर रहे थे।
जिसमें पार्टी के स्थानीय नेता और वालंटियर हलका प्रभारी हरजिंदर सिंह घांगा हलका विधायक रणबीर सिंह भुल्लर के खिलाफ शिकायत कर रहे थे कि हमारे किसी भी कार्यालय में कोई काम नहीं हो रहा है, शहर में डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन विधायक भुल्लर कुछ भी नहीं कर रहे हैं।
विधायक रणबीर सिंह भुल्लर इतनी देर से पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसी दौरान पत्रकार अशोक कुमार, जसपाल सिंह और गुरदर्शन सिंह संधू कवरेज कर रहे थे, जिसे देखकर विधायक रणबीर सिंह भुल्लर तैश में आ गए और पत्रकारों को अभद्र शब्द और धमकियां देने लगे और अपने बंदूकधारियों और पुलिसकर्मियों के साथ पत्रकार अशोक कुमार पर हमला कर दिया।
कैमरे से जबरन वीडियो डिलीट कर दिया गया। जिसके संबंध में आज सतलुज प्रेस क्लब फिरोजपुर ने इस संबंध में आज एक आपातकालीन बैठक की और विधायक भुल्लर के खिलाफ पार्टी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और पार्टी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुद्ध राम को एक लिखित शिकायत भेजी और कार्रवाई की मांग की।
प्रेस क्लब ने कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सतलुज प्रेस क्लब जिले के विभिन्न संगठनों और प्रेस क्लबों के साथ मिलकर विधायक भुल्लर के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलने से गुरेज नहीं करेगा। इस अवसर पर सतलुज प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
वहीं इस संबंध में आम आदमी पार्टी विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि किसी पत्रकार के साथ कोई बदतमीजी नहीं की गई, ना ही धक्के से कोई वीडियो डिलीट की गई। उन्होंने कहा कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता का सम्मान करते हैं। प्रेस के साथियों को गलतफहमी हो गई है, बदतमीजी नहीं बल्कि एक रिक्वेस्ट की गई थी।