भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी को करते हुए 356 रन बनाए, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को 128 रन पर रोकते हुए मैच जीत लिया। भारत ने पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ।
रिजर्व डे में राहुल और कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया। राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई। कोहली-राहुल की इस पारी के बदौलत मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए।
भारत और पाकिस्तान के मैच के बीच एक बड़ा हादसा भी हो गया। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान अली आगा एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में गेंद उनके चेहरे पर लग गई जिससे उनके चेहरे से खून निकलने लगा। गेंद लगते ही आगा सलमान के चेहरे से खून भी निकलने लगा, जिसके बाद मैदान पर अफरा-तफरी मच गई।
सलमान आघा ने रविंद्र जडेजा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश की। इसी क्रम में गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद चेहरे पर आकर लगी। सलमान अली आगा इस दौरान काफी तकलीफ में दिखाई लेकिन इसी बीच भारतीय विकेटकीपर KL राहुल ने तुरंत उनके पास जाकर खून को बहने का से रोकने का प्रयास किया।
पहले तो लगा कि खून आंख से आ रहा है लेकिन यह नाक के करीब लगी थी। दरअसल, हुआ यूं कि पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर में रविंद्र जडेजा गेंदबाज के लिए आए। सलमान इस दौरान क्रीज पर मौजूद थे। जडेजा की आखिरी गेंद आगा सलमान के चेहरे पर जा लगी। आगा सलमान ने उस दौरान हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। आगा सलमान के चेहरे से खून निकलता देख मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी उनके पास इकठ्ठा हो गए।