
देहरादून। पंजाब केसरी समूह के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब केसरी समूह की तरफ से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 9 सितम्बर शनिवार पंजाब केसरी के देहरादून कार्यालय में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आढ़त बाजार स्थित कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक शिविर संचालित होगा।
शिविर में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, स्थानीय विधायक विनोद चमोली, स्थानीय वार्ड लक्खीबाग के पार्षद आयुष गुप्ता, पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता, भाजपा महानगर सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैन आदि उपस्थित रहेंगे। शिविर में सिटी ब्लड बैंक आराघर चौक का सहयोग रहेगा।
सिटी ब्लड बैंक के मुताबिक सभी को बढ़चढ़कर इस तरह के आयोजन में भाग लेना चाहिए, क्याेंकि खून का एक-एक कतरा किसी का जीवन बचाने के लिए काम आ सकता है।
गौरतलब है कि बलिदानी योद्धा लाला जगत नारायण जी ने आजादी से पहले अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।