देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक बालक और एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक देवास जिले के कलबार घाट पर एक डंपर ने स्कूल से घर जा रहे छात्र-छात्राओं को टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। यह दोनों बालक-बालिका कलबार के शासकीय विद्यालय में पढ़ाई करते थे।
रोजाना की तरह मंगलवार को भी स्कूल गए थे और स्कूल से घर लौटते समय नेशनल हाईवे स्थित कलबार घाट पर एक डंपर ने इनको टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और दोनों बालक बालिकाओं को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि डंपर की चपेट में आने से दोनों पूरी तरह से घायल हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक आशीष शर्मा तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचे और शवों के पोस्टमार्टम होने तक वहीं पर रुके। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक बालिका कलबार के शासकीय विद्यालय में पढ़ाई करते थे।
रोजाना की तरह वह मंगलवार को भी स्कूल गए थे और स्कूल से शाम को घर लौटते समय डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई। डंपर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।