देहरादून- वर्षों तक जिला सूचना अधिकारी रहे श्री अजय मोहन सकलानी का बीती रात ह्रदयगति रुकने से निधन हो गया है। श्री सकलानी के असामयिक निधन पर सूचना विभाग के अधिकारियों, सहयोगियों से लेकर मीडिया जगत मे शोक व्याप्त हो गया है।
श्री सकलानी के निधन पर संयुक्त निदेशक सूचना डा नितिन उपाध्याय,स्टेट प्रैस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी, उपनिदेशक (सेवानिवृत्त) सूचना योगेश मिश्रा, सूचना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पान सिंह बिष्ट,सूचना के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेश भट्ट जिला सूचना अधिकारी बद्री प्रसाद नेगी, जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग रतीलाल शाह,लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, पत्रकार बिजेंद्र यादव, जिला सूचना के सीनियर कार्मिक इन्द्रेश कोठारी,पत्रकार स्वप्निल सिन्हा, पत्रकार शिवशंकर कुशवाहा, पत्रकार ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, हरिद्वार आदि ने श्री सकलानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मशांति व परिजनों को धैर्य धारण की शक्ति देने हेतु ईश्वर से कामना करती है।