आज दिनाँक 21 अगस्त 2023 को जनपद टिहरी के थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया।
SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से 03 शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवा दिए गए है।
मलवे से दफ्तर गाड़ी की ऐसी हालत हो गई थी बड़ी मुश्किल से कटर से काटकर सभी डेड बॉडी को निकलना पड़ा
मृतकों का विवरण:-
1. पूनम खंडूरी पत्नी श्री सुमन खंडूरी, 30 वर्ष
2. बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, 04 वर्ष
3. सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी, 32 वर्ष
उपरोक्त सभी ग्राम – जसपुर, कंडीसौड, टिहरी के निवासी है।