घूमने वाले लोगों को अक्सर नए जगहों की तलाश रहती है, जहां वह कुछ अलग देख और महसूस कर सकें। ऐसे में अगर आप भी कोई नई जगह तलाश कर रहे हैं, तो आप आंध्र प्रदेश के चित्तूर जरूर जाएं। यहां आने के बाद आपकी नए जगह की तलाश पूरी होगी। संस्कृति और परंपराओं से समृद्ध चित्तूर शहर आप का मन मोह लेगा, क्योंकि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बेहद अनोखा है। इसके साथ ही चित्तूर, ऐतिहासिक रूप से भी काफी समृद्ध रहा है। यहां आपको कई सारी ऐतिहासिक इमारतें देखने को मिलेंगी। आइये एक नज़र डालते हैं।
गुर्रमकोंडा किला
विजयनगर साम्राज्य से संबंध रखने वाला यह किला 500 फीट की ऊंची चोटी पर बनाया गया है। यूं यह किला शुरूआत में मिट्टी और चट्टान से निर्मित किया गया था, लेकिन बाद में गोलकोंडा सुल्तानों ने जब इस किले पर शासन किया तो उन्होंने बेहद मजबूत चट्टानों से इसका निर्माण किया। कहा जाता है कि सुल्तान हैदर अली और टीपू सुल्तान भी इस किले पर शासन कर चुके हैं।
हॉर्सले हिल्स
‘हॉर्सले हिल्स’ चित्तूर आने वाले लोगों की लिस्ट में जरूर शामिल रहता है। नवविवाहित जोड़े अक्सर हॉर्सले हिल्स पर घूमने के लिए आते हैं। यहां आपको ट्रेकिंग के साथ-साथ छोटा सा चिड़ियाघर भी देखने को मिलेगा, जहाँ का पार्क बेहद खूबसूरत बनाया गया है।
कलावगुंटा
यह शहर एरगोन्डा और पोन्नायी नदियों के संगम पर बना हुआ है। यहां आपको प्राचीन काल के बेहद खूबसूरत मंदिर देखने को मिलेंगे, जो अपने स्थापत्य कला से आप का मन मोह लेंगे।
कौण्डिन्य वन्यजीव अभ्यारण्य
कौण्डिन्य सेंक्चुरी में आपको कोई सारे स्थानीय वन्यजीव देखने को मिलेंगे, जो लगभग विलुप्त प्राय हो गए हैं। यहाँ आपको हिमालयन काले भालू, स्लोथ बीयर, हाथी, हाइना, दरियाई घोड़े जैसे जानवर मिलेंगे।
कैसे पहुंचे चित्तूर?
यहां पहुंचना बेहद आसान है, क्योंकि यह शहर हवाई, रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग के द्वारा भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। अगर आप हवाई मार्ग से यहां आने की सोच रहे हैं तो यहां पर निकटतम हवाई अड्डा तिरुपति हवाई अड्डा है, जो यहां से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं नजदीकी रेलवे स्टेशन की बात करें जो चित्तूर जंक्शन है। यहां से भारत के सभी बड़े शहरों से नियमित तौर पर ट्रेनें आती हैं। सड़क मार्ग से भी आप यहाँ आसानी से आ सकते हैं, क्योंकि सभी बड़े शहरों से वातानुकूलित बसें यहां सीधी आती हैं।
कब आएं चित्तूर?
आंध्र प्रदेश में बेहद गर्मी पड़ती है। ऐसे में यहां गर्मी के मौसम में आना समझदारी भरा निर्णय नहीं होगा, इसीलिए आप सितंबर से फरवरी महीने के बीच में कभी भी आ सकते हैं। चूंकि इस दौरान यहां पर तापमान 20 से 25 डिग्री के आसपास रहता है। हालाँकि, लोग अभी कोविड-19 के दौर में यात्रा करने से बच रहे हैं, पर लिस्ट तैयार रखें और जैसे ही स्थितियां अनुकूल हों, चित्तूर अवश्य जाएँ और अपने गौरवशाली इतिहास से रूबरू हों!