पौड़ी। जिला प्रशासन ने अवगत कराया कि राजकोष को सुरक्षित तथा सुदृढ़ बनाने में समस्त हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत वस्तु की खरीद पर बिल प्राप्त करने की जागरूकता के संबंध में राज्य सरकार द्वारा ‘‘बिल लाओ-इनाम पाऔ’’ योजना 01 सितम्बर, 2022 से लागू की गई है। यह योजना 31 मार्च, 2023 तक प्रभावी रहेगी।
योजनावधि में पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद के विरूद्व प्राप्त बिल को ग्राहक द्वारा बी0एल0आई0पी0यू0के0 एप पर अपलोड किये जाने पर ऐसे ग्राहकों के पास लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक मासिक पुरस्कार व योजना समाप्ति पर मेगा पुरस्कार जीतने का अवसर होगा।
कहा कि योजना संबंधित आवश्यक सूचनाएं राज्य कर विभाग की वेबसाइट http//gst.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है। इस योजना के सफल परिणाम अधिकाधिक ग्राहकों द्वारा योजना में भागीदारी किये जाने पर निर्भर है। जिला प्रशासन ने सभी से ‘‘बिल लाओ-इनाम पाओ’’ योजना का प्रदेश के विकास व जनता की खुशहाली में महत्वपूर्ण योगदान होने के कारण योजना को प्रसारित करने तथा योजना में भागीदारी करने के लिए सर्वसाधारण को अपने स्तर से प्रोत्साहित करने को कहा, जिससे योजना सफल हो सके।