रुद्रप्रयाग। मंगलवार को केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत पायलट अनिल सिंह का शव बुधवार को दिल्ली भेज दिया गया। दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं दो यात्रियों का शव हरिद्वार भेजा गया है। दोनों के स्वजन उनका का अंतिम संस्कार हरिद्वार में करेंगे। जबकि चार यात्रियों के शव देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उनके प्रदेशों को भेजे गए हैं।
केदारनाथ में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर (बेल 407 वीटी-आरपीएन) आर्यन कंपनी पायलेट समेत सात यात्री की सीट क्षमता का था जो केदारनाथ से गुप्ताकशी के लिए उड़ा था।
इस दौरान तेज धमाके के साथ हेलीकॉप्टर में आग लग गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सहित सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़े थे। पुलिस ने सभी सात शव बरामद कर लिए, जिन्हें हेली से गुप्तकाशी लाया गया।