सल्ट (रानीखेत)। तहसील मुख्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब खान को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोप था कि जमीन के दाखिल खारिज की एवज में वह घूस मांग रहे थे। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर ट्रैप टीम ने कार्यालय में छापा मार रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर आरोपित की जेब से 77840 रुपये नकद मिले। वहीं सरकारी आवास से 80 हजार रुपये कैश, एक आइफोन, 12 बोर की लाइसेंसी एकनाली बंदूक व 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। उधर विजिलेंस की दूसरी टीम ने आरोपित रजिस्ट्रार कानूनगो के हल्द्वानी स्थित निजी आवास पर भी छापा मारा है, जहां से 2.10 लाख रुपये नकद मिले हैं।
काठगोदाम निवासी शख्स ने की थी शिकायत
नैनीताल के चौहानपाटा रानीबाग काठगोदाम नैनीताल निवासी हिमांशु जोशी ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल के मंडलीय कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 1064 पर 21 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई। उसने इसी साल मार्च में तल्ला सल्ट के जिहाड़ गांव में जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री भी हो गई। आरोप था कि रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब दाखिल खारिज की एवज में एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। रकम देने के लिए 28 सितंबर यानि बुधवार को तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालय में हिमांशु को बुलाया गया था।
एसपी विजिलेंस हल्द्वानी (कुमाऊं) प्रह्लाद नारायण मीणा ने आरोपों की सच्चाई जानने के लिए निरीक्षक चंचल शर्मा से गोपनीय जांच कराई। आरोप सही पाए जाने पर एसपी मीणा के निर्देश पर सीओ विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल की अगुआई में टीम गठित की गई। बुधवार को टीम ने तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
इतनी रकम कहां से आई जांच कराई जा रही है। साथ ही रजिस्ट्रार कानूनगो के अन्य सरकारी कार्यों की भी जांच की जाएगी ताकि भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके। अभियुक्त अब्दुल हबीब खान के खिलाफ धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारियों के विरुद्ध भी जांच बैठाई जाएगी। विवेचना विजिलेंस हल्द्वानी के निरीक्षक को सौंपी जाएगी। ट्रैप टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। पूरे कुमाऊं में रिश्वतखोरी पर अंकुश को को मुहिम जारी रहेगी।