रुद्रप्रयाग। राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज अगस्त्यमुनि में शिक्षिकाओं की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर प्रवक्ता संस्कृत व अंग्रेजी विषय हेतु दो अतिथि शिक्षिकाओं की तैनाती कर दी गई है। साथ ही प्रवक्ता भौतिकी भी यथाशीघ्र कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी का आभार जताया है।
प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि रागिनी नेगी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी 23 अगस्त को मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के पठन-पाठन व अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें रिक्त शिक्षिकाओं के पदों की जानकारी से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने विद्यालय हित व छात्राओं के भविष्य को देखते हुए संस्कृत व अंग्रेजी विषय हेतु दो शिक्षिकाओं की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही भौतिकी विषय के प्रवक्ता पर भी यथाशीघ्र तैनाती करने की बात कही है।
प्रभारी प्रधानाचार्य व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र बत्र्वाल ने कहा कि सैकड़ों छात्राओं के हित को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा किए गए इस कार्य के लिए समस्त क्षेत्रवासी व अभिभावक संघ उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।