अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त 20 मोटर मार्गों के पुनर्निर्माण व मरम्मत के लिए आपदा मद में 618. 64 लाख रुपये की डिमांड भेेजी गई है। बजट स्वीकृत होने पर मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।
-सुधीर ममगाईं, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई
देहरादून। अतिवृष्टि के दौरान मलबा आने से लोनिवि और पीएमजीएसवाई की बंद 42 सड़कें पांच दिन बाद भी नहीं खुल पाई हैं। सड़कें बंद होने के कारण रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को पैदल आवाजाही के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को हो रही है। ग्रामीणों ने राज्य सरकार से बंद सड़कों को जल्द सुचारू करने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी, सांसद चंडी प्रसाद कुकरेती, ग्राम प्रधान सरदार सिंह ने बताया कि मोटर मार्ग बंद होने से लोगों को पैदल आवाजाही के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि मोटर मार्गों को जल्द खोलने की मांग उठाई है।