
विकासनगर (देहरादून)। सेलाकुई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। तेज रफ्तार से आ रहा एक वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और दुकान के सामने बनी दीवार तोड़ते हुए सीधे एक घर में घुस गया। इस भयावह दुर्घटना में घर के भीतर मौजूद डेढ़ वर्षीय बच्ची ताशी गुप्ता की जान चली गई, जबकि एक किशोर गंभीर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया।
अचानक टूटा कहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन सेलाकुई से बहादुरपुर की ओर तेज गति से आ रहा था। इसी दौरान अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। वाहन ने पहले दुकान की दीवार को टक्कर मारी और फिर घर में जा घुसा। घर के भीतर मौजूद बच्ची और 16 वर्षीय किशोर वाहन की चपेट में आ गए।
अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर को मामूली चोटें आई हैं और उसका उपचार चल रहा है।
चालक फरार, वाहन जब्त
थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
हादसे के कारणों पर संशय
प्रारंभिक जानकारी में वाहन का एक्सल टूटने को हादसे का कारण बताया जा रहा है, जबकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं अचानक सड़क पर जानवर आने से तो चालक ने नियंत्रण नहीं खोया। वाहन लक्खनवाला निवासी युवक चला रहा था। बताया जा रहा है कि चालक एक स्थानीय भाजपा नेता का भतीजा है, हालांकि पुलिस ने इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इकलौती संतान की मौत से टूटा परिवार
मृतका ताशी गुप्ता अपने पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता पेशे से इंजीनियर हैं। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी गई है।




