
जम्मू-कश्मीर : आज डोडा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है । यहां सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। जिससे सेना के 10 जवान शहीद हो गए।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना भदरवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खानी टॉप पर हुई। वहीं सात अन्य घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।
अधिकारियों ने बताया कि सेना का बुलेटप्रूफ वाहन, जिसमें कुल 17 जवान सवार थे, एक उच्च ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस द्वारा तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।







