
पिरान कलियर (रुड़की)। थाना पिरान कलियर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति का दिनदहाड़े अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
जवांईखेड़ा निवासी रज्जाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे वह अपनी ठेली लेकर जा रहा था। जैसे ही वह गंगनहर के पुराने पुल के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जबरन दिल्ली नंबर की सफेद रंग की कार में डालकर उसके हाथ-पैर बांध दिए।
पीड़ित के अनुसार, आरोपी उसे दरगाह अब्दाल शाह के पास स्थित एक कॉलोनी के चौराहे की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार की रफ्तार धीमी होने पर उसने साहस दिखाते हुए किसी तरह अपने हाथ-पैर खोले और चलती कार से कूदकर जान बचाने की कोशिश की। वह पास स्थित एक गेस्ट हाउस में घुस गया, लेकिन आरोपी वहां भी पीछे पहुंच गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित को जबरन ठेली में डालकर अपने घर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को मिल गई। पीड़ित के भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया।
पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक को ठेली में डालकर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ जाती है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं तथा उनके बीच पुराना आपसी विवाद चल रहा है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।




