
झबरेड़ा (देहरादून)। क्षेत्र में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां पिता की कार के पहिए के नीचे दबकर चार वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे मोहल्ले को शोकाकुल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी रवि कुमार किराये पर कार चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार की शाम वह रोज की तरह अपनी कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ी कर रहा था। इसी दौरान उसका चार वर्षीय बेटा घर का दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया और अनजाने में कार के पीछे खड़ा हो गया।
कार बैक करते समय पिता को इस बात का आभास नहीं हुआ कि बच्चा पीछे खड़ा है। जैसे ही कार पीछे की ओर बढ़ी, मासूम सीधे पहिए के नीचे आ गया। बच्चे की चीख सुनते ही पिता ने घबराकर तुरंत कार आगे की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिजन आनन-फानन में बच्चे को पहिए के नीचे से निकालकर उठाए, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता सदमे में हैं और खुद को इस हादसे का जिम्मेदार मानकर टूट चुके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। हर कोई इस हादसे से स्तब्ध नजर आया। एक हंसता-खेलता घर पल भर में मातम में बदल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा एक दर्दनाक सीख है कि घरों में वाहन खड़ा करते समय विशेष सतर्कता बेहद जरूरी है, खासकर जब छोटे बच्चे आसपास हों।
मासूम बच्चे की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और हर आंख नम नजर आ रही है।




