
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु (INTAKE 01/2027) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 जनवरी से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 फरवरी 2026 निर्धारित है।
अग्निवीर पदों के लिए पात्रता
एयरफोर्स अग्निवीर वायु पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th)/ गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं/ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी आदि विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो अथवा दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो।






