
नैनीताल ( उत्तराखंड) भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग में सलड़ी के पास रविवार की शाम 5.30 बजे एक ट्रैंपो ट्रेवल अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरने से चार छात्र घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से 25 बच्चों का ग्रुप टेंपो ट्रैवलर संख्या DDO 1X 9181 से भीमताल घूमने आया था. जो घूमने के बाद वापस दिल्ली की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान भीमताल-हल्द्वानी रोड पर बोहराकून के पास टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर खाई में जा गिरा. जो नीचे पेड़ पर जाकर रूक गया. ट्रैवलर खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना भीमताल पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल भेजा गया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. हादसे में चोटिल 2 वयस्क और 16 बच्चों का सीएचसी भीमताल में उपचार कराया गया. जिनमें से 4 बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।




